IND vs ENG: रेड बॉल क्रिकेट में रोहित शर्मा ने हासिल की ये बड़ी उपलब्धि
खेल डेस्क। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करवा ली है। भारत की दूसरी पारी में 55 रन की अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 9000 रन पूरे किए।
चौथे टेस्ट मैच की चौथी पारी में 37वां रन बनाने ही उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट नौ हजार पूरे किए। रोहित शर्मा ने 118वें प्रथम श्रेणी मैच की 190वीं पारी में 9000 रन पूरे किए हैं। वह रेड बॉल क्रिकेट में 28 शतक और 36 अर्धशतक लगा चुके हैं।
रोहित शर्मा ने भारत की दूसरी पारी में 81 गेंदों पर ये अर्धशतकीय पारी खेली है। इस पारी में उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया है। भारतीय टीम को ये मैच जीतने के लिए 66 रनों की जरूरत है, जबकि अभी उसके पांच विकेट ही बाकी हैं।
PC: espncricinfo
नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।