भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को दूसरे और दौरे के आखिरी टेस्ट मैच में 257 रन से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने ये टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम की।
जीत के साथ साथ भारतीय टीम कप्तान विराट कोहली ने भी एक खास उपलब्धि अपने नाम कर भारत के लिए इतिहास रच दिया है। विराट कोहली भारत की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धौनी के नाम था।


एमएस धौनी ने बतौर कप्तान 60 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया को 27 मैच जिताए थे, लेकिन कप्तान विराट कोहली ने महज 48 मैचों में टीम इंडिया को 28 मैच जिताकर ये कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है।


टेस्ट में भारत के सफल कप्तान

विराट कोहली - 48 मैच 28 जीत 10 हार 10 ड्रॉ

एमएस धौनी - 60 मैच 27 जीत 18 हार 15 ड्रॉ

सौरव गांगुली - 49 मैच 21 जीत 13 हार 15 ड्रॉ

Related News