विजय हजारे ट्राफी 2022 के एलीट ग्रुप ई के राउंड 5 मुकाबले में मुंबई ने मिजोरम को 7 विकेट से हरा दिया। पृथ्वी शा और यशस्वी जयसवाल के साथ-साथ अरमान जाफर ने मुंबई की जीत में बड़ा योगदान रहा। इस मैच में मिजोरम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 188 रन बनाए थे, लेकिन मुंबई ने 22.5 ओवर में 3 विकेट पर 192 रन बनाकर मैच को 7 विकेट से जीत लिया।


मिजोरम ने इस मैच में पहली बल्लेबाजी की थी और इस टीम ने अपने कप्तान तरुवर कोहली के 47 रन साथ ही श्रीवत्स गोस्वामी की शानदार 56 रन की अर्धशतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में 9 विकेट पर 188 रन ही बनाए। इन दोनों के अलावा टीम को अन्य कोई बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया तो वहीं मुंबई की तरफ से रायस्टन डायस ने 10 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि तनुष कोटियान ने 10 ओवर में 28 रन देकर दो सफलता अर्जित की। इन दोनों के अलावा तुषार देशपांडे व मोहित अवस्थी ने एक-एक सफलता हासिल की।

पृथ्वी शा ने खेली 54 रन की पारी
मुंबई जीत के लिए महज 189 रन का लक्ष्य मिला था और इसके जवाब में इस टीम के लिए ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शा व यशस्वी जयसवाल ने काफी अच्छी शुरुआत की। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी हुई, लेकिन इसके बाद पृथ्वी शा 39 गेंदों पर 2 छक्के व 8 चौकों की मदद से 54 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। इसके बाद यशस्वी जयसवाल ने भी अपने हाथ दिखाए और उन्होंने 45 गेंदों पर एक छक्का व 10 चौकों की मदद से 63 रन की पारी खेली और आउट हो गए। इसके अलावा अरमान जाफर ने भी 40 गेंदों पर 3 छक्के व 5 चौकों की मदद से 55 रन की पारी खेली। वहीं इनके बाद रहाणे ने नाबाद 16 रन जबकि सरफराज खान ने नाबाद 4 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी।

Related News