IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने भारत को दी 49 रन से मात, भारत ने 2-1 से जीती सीरीज
स्पोर्ट्स डेस्क। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज का अंतिम टी-20 मुकाबला मंगलवार को दोनों टीमों के बीच खेला गया, जिसे साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने 49 रनों से जीत लिया है। इस रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 227 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम 18.3 ओवर में 178 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। साउथ अफ्रीका क्रिकेट की ओर से शतकीय पारी खेलते हुए राइली रूसो ने 48 गेंदों पर 100 और क्विंटन डी कॉक ने 43 गेंदों पर 68 रन बनाए। भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से दिनेश कार्तिक ने सर्वाधिक 46 रन बनाए।