IPL VIDEO : Trent Boult की तेज रफ्तार गेंद ने तोड़ा सुरेश रैना का बल्ला, देखिए विडियो
आईपीएल के दूसरे हिस्से का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने मुंबई को 20 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए थे। लेकिन 157 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस इस टारगेट को अचीव करने में नाकामयाब रही और पूरी टीम 8 विकेट के नुकसान पर 136 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ सीएसके आईपीएल प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। वैसे इस मैच में मुंबई की तरफ से रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या नहीं खेल रहे थे।
Raina bat broken in a same way like my heart broken #IPL2021 #CSKvsMI #SureshRaina #Bolt#SureshRaina pic.twitter.com/9UCvFliz8L — ???????????????????????????????????? (@Official_Sajan5) September 19, 2021
इस मुकाबले पर सभी क्रिकेट फैंस की नजरें जमी हुई थीं, मुंबई के गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत दिलाई। बोल्ट ने किसी को निराश नहीं करते हुए शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने पहली ही ओवर में फाफ डु प्लेसिस को 0 पर आउट किया। इसके बाद अंबाति रायुडू को रिटायर्ड हर्ट करवा दिया। लेकिन इस मैच में मजेदार घटनाक्रम तब सामने आया जब उन्होंने रैना का विकेट तो लिया ही साथ ही साथ उनका बल्ला भी तोड़ दिया।
Broken bat ????
Wicket gone ☝️
Trent Boult doubles up Suresh Raina's agony and how! ???? ???? #VIVOIPL #CSKvMI — IndianPremierLeague (@IPL) September 19, 2021
दरअसल, मुंबई की गेंदबाजी के तीसरी ओवर में यह घटना देखने को मिली। अंबाति रायुडू के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद क्रीज पर सुरेश रैना आए। रैना ने आते ही आक्रमक शॉट लगाने की कोशिश की। उन्होंने बोल्ट को थर्ड मैन की ओर एक शानदार चौका लगाया लेकिन अगली ही गेंद पर बोल्ट भी अपनी तेज़ गेंद के लिए रैना को चकमा दे दिया। बोल्ट की गेंद को मारने के चक्कर में रैना क्रीज से बाहर आए और गेंद उनके बल्ले के कोने में लगकर राहुल चाहर के हाथों में चली गई और वे कैच आउट हो गए। यह गेंद रैना का बल्ला तोड़कर निकली थी।
बता दें कि ट्रेंट बोल्ट IPL में चार फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके है। सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल, और अब वे मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बोल्ट IPL में न्यूज़ीलैंड के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बोलर बन गए हैं। उन्होंने अपने IPL करियर में 73 विकेट लिए है। इस मामले में बोल्ट ने मिचेल मैक्लेनहन को पीछे छोड़ा। उनके नाम IPL में 71 विकेट हैं।