ये हैं हरभजन सिंह के क्रिकेट करियर से जुड़े दो बड़े विवाद
स्पोर्ट्स डेस्क। क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसे मामले रहे हैं जिनसे क्रिकेट की छवि को नुकसान हुआ हैं। क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों में आक्रमकता जाहिज हैं लेकिन कभी कभी ये आक्रामकता विवाद का रूप ले लेती हैं। आज इस आर्टिकल में हम दो ऐसे विवादों की बात करेंगे जो भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह के क्रिकेट करियर से जुड़ी हुई हैं। इन्हे खुद भज्जी भी कभी वापस नहीं दोहराना चाहेंगे।
हरभजन और सायमंड्स मंकीगेट मामला
मामला वर्ष 2008 का हैं जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी। चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा था। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में भारतीय टीम को उकसाना शुरू किया खासकर जब हरभजन बल्लेबाजी पर थे। मैदान पर खेल के दौरान हरभजन और सायमंड्स में छींटाकशी हुई जिसने एक बड़े विवाद को जन्म दिया। हरभजन के 'मेनू की' शब्द को ऑस्ट्रेलिया टीम ने 'मंकी' समझा और हरभजन के खिलाफ आधिकारिक शिकायत दर्ज करा दी। इस विबाद के कारण क्रिकेट जगत को काफी शर्मशार होना पड़ा।
हरभजन और श्रीसंत थप्पड़ मामला
मामला साल 2008 में आईपीएल के पहले संस्करण का हैं जब मुंबई इंडियन की ओर से खेल रहे हरभजन सिंह ने पंजाब की ओर से खेल रहे गेंदबाज श्रीसंत को मैदान में जोरदार थप्पड़ मार दिया। उस वक्त श्रीसंत मैदान पर ही रो पड़े। हालांकि उस वक्त भज्जी की काफी आलोचना हुई। लेकिन कुछ सालों बाद भज्जी ने अपनी गलती को स्वीकार किया लेकिन उनका कहना था कि उन्होंने इतना जोर से थप्पड़ नहीं मारा था कि श्रीसंत रो पड़े।