स्पोर्ट्स डेस्क। क्रिकेट की दुनिया में अगर इस वक्त किसी नए देश की टीम का नाम चर्चा में आता हैं तो वह हैं 'अफगानिस्तान', दरअसल अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने प्रदर्शन से दुनियाभर के किकेट प्रशंसकों को आश्चर्यचकित किया हैं। उसने प्रतिष्ठित आईसीसी विश्वकप 2019 के लिए क्वालीफाई किया हैं। इसके साथ ही अफगानिस्तान ने इसी साल टेस्ट क्रिकेट खेलने की शुरुआत की, जोकि इस देश के लिए बेहद सम्मान की बात हैं।

अफगानिस्तान क्रिकेट को लगातार मिल रही सफलता और लोकप्रियता का पूरा क्रेडिट जरूर पूरी टीम और उनके मैनेजमेंट को जाता हैं। लेकिन इस बात से कतई इंकार नहीं किया जा सकता हैं कि टीम को सबसे प्रभावशाली बनाने और लोकप्रियता दिलाने में सबसे बड़ी भूमिका युवा तेज गेंदबाज राशिद खान हैं। लेग ब्रेक गेंदबाजी करने वाले रशीद मौजूदा समय में टी 20 क्रिकेट रैंकिंग में नंबर 1 और वनडे में नंबर 2 गेंदबाज हैं।

राशिद खान ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया हैं। इस चमत्कारिक प्रदर्शन की बदौलत ही राशिद ने दुनिया भर में प्यार और सम्मान हासिल किया हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर सक्रिय रहने वाले राशिद के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर आधे मिलियन फॉलोवर्स हैं, जिससे उनकी लोकप्रियता को कम नही आंका जा सकता हैं। इंस्टाग्राम पर 'आस्क मी एनीथिंग' ट्रेंड के तहत राशिद के फैंस ने उनसे कई प्रकार के सवाल पूछे।

'आस्क मी एनीथिंग' प्रोग्राम के तहत इंस्टाग्राम पर एक यूज़र ने राशिद से उनकी पसंदीदा बॉलीवुड अभिनेत्री के बारे में पुछा। इस सवाल के जबाब में राशिद ने अभिनेत्री प्रीती जिंटा और अनुष्का शर्मा को अपनी फेवरेट बॉलीवुड अभिनेत्री बताया। गौरतलब हैं कि प्रीती जिंटा आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब टीम की मालकिन हैं। वही अनुष्का शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की धर्मपत्नी हैं। बता दे राशिद आईपीएल में खेल चुके हैं।

Related News