Tokyo Olympics 2020:रेसलर दीपक पुनिया और रवि दहिया पहुंचे Semi Final में, मैडल की उम्मीदें बढ़ी
दीपक पुनिया और रवि कुमार दहिया ने बेहद ही अच्छा प्रदर्शन किया और अपने-अपने मुकाबलों के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इसके बाद से देश को उनसे जीत की उम्मीदें बढ़ गई है।
दीपक पुनिया ने फ्रीस्टाइल कुश्ती के 87 किग्रा भार वर्ग में चीनी पहलवान को 6-3 से हराया। दीपक ने अंत के कुछ सेकण्ड्स में ही ये पॉइंट लिया। रवि कुमार दहिया ने बल्गेरियाई पहलवान को आसानी से हरा दिया। उन्होंने 57 किग्रा भार वर्ग में 14-4 से सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
पुरुष हॉकी टीम की सेमी फाइनल में हार के बाद से टोक्यो ओलंपिक के 13वें दिन (4 अगस्त) महिला हॉकी टीम फाइनल में जगह बनाने के इरादे से उतरेगी। हॉकी टीम का लक्ष्य सेमीफाइनल में अर्जेंटीना को हराकर मैडल जीतना है।
महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) में पदक जीत चुकी है लेकिन बुधवार को वह तुर्की की मौजूदा विश्व चैम्पियन बुसेनाज सुरमेनेली से मुकाबला करेगी और फाइनल में पहुंचने की कोशिश करेगी।