Tokyo Olympic Medal Event: 24 अगस्त से होंगे मेडल इवेंट, इस तरह पता करे किस देश को मिले कितने मेडल
किसी भी ओलिंपिक गेम्स में सबसे ज्यादा नजरें मेडल टेबल पर होती है। हर कोई जानना चाहता है कि उसके देश को कितने मेडल मिले, नंबर-1 पर कौन है। अमेरिका और चीन की राइवलरी कैसी चल रही है। टोक्यो ओलिंपिक में इन सवालों के जवाब 24 जुलाई से मिलने शुरू हो जाएंगे।
ओपनिंग सेरेमनी के दिन कोई मेडल इवेंट नहीं है। इसके अगले दिन यानी 24 जुलाई को 11 गोल्ड दांव पर होंगे, तलवारबाजी (फेंसिंग), जूडो, शूटिंग और ताइक्वांडों में 24 जुलाई को 2-2 गोल्ड का फैसला होगा। इनके अलावा तीरंदाजी, रोड साइक्लिंग और वेटलिफ्टिंग में 1-1 गोल्ड का फैसला होगा।
टोक्यो ओलिंपिक का मेडल टेबल पर हर किसी नज़र होगी, करे भारत की तो बस 24 जुलाई को पता चल जायेगा की देश को कितने मेडल मिले, और किस किस को मिले।