35th match KKR vs GT: आज गुजरात बना सकती है जीत की हैट्रिक, ये खिलाड़ी निभाएंगे अहम भूमिका
स्पोर्ट्स डेस्क। शनिवार को गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में आई पी एल 2022 का 35 वा मुकाबला खेला जाएगा। हम आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस ने पिछले दोनों मुकाबले जीते हैं और आज वह जीत की हैट्रिक कर सकती है। दोस्तों इस समय गुजरात टाइटंस अंक तालिका में नंबर दो पर है। आइए जानते हैं गुजरात की जीत में आज कौन-कौन से खिलाड़ी योगदान दे सकते हैं।
1.डेविड मिलर
साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर ने पिछले मुकाबले में सीएसके के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 94 रन की आतिशी पारी खेली थी। आज भी वह अपनी बल्लेबाजी से गुजरात को मैच जिता सकते हैं।
2.राशिद खान
पिछले मुकाबले में ऑलराउंडर खिलाड़ी राशिद खान ने गुजरात टाइटंस की कप्तानी की थी और आतिशी पारी खेलते हुए 40 रन बनाए थे, हालांकि गेंदबाजी में वो कुछ खास नहीं कर पाए थे। आज के रोमांचक मुकाबले में वो अपने आलराउंडर प्रदर्शन से गुजरात को मैच जिता सकते हैं।
3.अल्जारी जोसफ
गुजरात के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसफ ने पिछले मुकाबले में घातक गेंदबाजी करते हुए चेन्नई के दो महत्वपूर्ण विकेट लिए थे। आज भी वो अपनी गेंदबाजी से कोलकाता के बल्लेबाजों के लिए परेशानी बन सकते हैं।