ये दिग्गज खिलाड़ी सबसे ज्यादा बार हुए है 90 से 99 रन के बीच आउट
इंटरनेट डेस्क। दोस्तों आपको बता दे कीअगर क्रिकेट की दुनिया में किसी बल्लेबाज के लिए कोई सबसे बड़ी दु:खदायी चीज होती है, तो वह निश्चित रूप से 90 से 99 रनों के बीच आउट होना। तो दोस्तों आज हम आपको कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बता रहे है जिनके साथ ये दु:खदायी चीज हुई। तो दोस्तों आप भी इन दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में जान लीजिये।
1. सचिन तेंदुलकर
दोस्तों आपको बता दे की क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर ने 463 मैच खेले हैं, जिनमें से सचिन सबसे ज़्यादा यानी 18 बार 90 से 99 रनों के बीच आउट हुए है यानी 18 बार शतक लगाने से चूक गए।
2. अरविंद डी सिल्वा
दोस्तों आपको बता दे की श्रीलंका टीम के दिग्गज खिलाड़ी अरविंद डी सिल्वा ने 308 मैच खेले है। अरविंद 308 मैचों में 9 बार 90 से 99 रन के बीच में आउट हुए हैं। अरविंद ने ओडीआई में 11 शतक बनाए हैं।
3. नाथन एस्टल
दोस्तों आपको बता दे की न्यूजीलैंड के नाथन एस्टल ने 223 वनडे मैच खेले हैं। नाथन भी वनडे में 9 बार 90 से 99 रन के बीच आउट हुए हैं। नाथन ने ओडीआई क्रिकेट में 16 शतक बनाए हैं।
4. जैक्स कैलिस
दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस ने 328 एकदिवसीय मैच खेले हैं। 328 मैचों में, कैलिस 8 बार 90 से 99 रन के बीच आउट हुए है। कैलिस ने ओडीआई में 17 शतक बनाए हैं।