IPL 2021: धोनी ने टीम से निकाला तो रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को टीम में किया शामिल, आज CSK के खिलाफ ही करेगा धमाल!
इंडियन प्रीमियर लीग में भारत और विदेशी क्रिकेटरों की टीमें बदलती रहती है, कोई खिलाड़ी कभी किसी टीम से खेलता नजर आ सकता है तो अगले सीजन में किसी और टीम में दिखाई दे सकता है, इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा 14वें सीजन में भी हमने ऐसा देखा है चेन्नई सुपरकिंग्स की अगुआई कर रहे महेंद्र सिंह धोनी ने पीयूष चावला को पिछले सीजन के बाद टीम से निकाल दिया था, जिसके बाद रोहित शर्मा ने उन्हें मुंबई इंडियंस में शामिल करने में जरा भी देर नहीं लगाई, अगर पीयूष इस मैच में उतरते हैं तो धमाल मचना तय है,
दरअसल, पीयूष चावला पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में एमएस धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा थे, तब चावला को 7 मैच खेलने का मौका मिला था, जिसमे उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 33 रन देकर दो विकेट का था और उन्होंने 9.09 की इकोनॉमी रेट से रन दिए।
पीयूष चावला को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 2020 सीजन के लिए हुई नीलामी में ही खरीदा था लेकिन एक सीजन बाद ही उन्हें रिलीज कर दिया गया, इसके बार फरवरी 2021 में हुई नीलामी में मुंबई इंडियंस ने चावला को अपने खेमे में शामिल कर लिया।