बहुत जल्द IPL सुरु होने वाला है, और ऐसे में इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम किंग्स इलेवन पंजाब को ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को नीलामी से पहले रिलीज कर दिया है। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर मानते हैं कि मैक्सवेल का कद ऐसा है कि उनको कोई भी दूसरी टीम 10 करोड़ तक की बोली लगाकर खरीद सकती है।

अगरकर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "कौन जानता है, हो सकता है कोई उनको 10 करोड़ की राशि देकर खरीद लेगा। ग्लेन मैक्सवेल के मामले में तो ऐसा ही होता आया है। आप ऐस तरह की काबिलियत को समझते हैं लेकिन मुझे लगता है कि अब काफी चीजें पहले से ज्यादा अच्छी समझदारी वाली हो गई है। कुछ और भी विदेशी खिलाड़ियों को लेकर मैं चकित हूं तो टीम ने जाने दिया। जिमी नीशम का भी यह टूर्नामेंट शायद उतना अच्छा नहीं रहा था।"


अगरकर ने कहा कि इस बात की नीलामी में उतरने वाली सभी टीमों में किंग्स इलेवन पंजाब के पास ज्यादा मौके होंगे। उनके पास 50 करोड़ की राशि होगी जो बाकी के टीमों के मुकाबले ज्यादा है। ऐसे में वह अपने मनपसंद खिलाड़ियों पर दांव लगा सकती है।

Related News