कभी मैगी खाकर गुजारा करने वाला ये खिलाड़ी आज महंगे शर्ट पहनने के है बड़े शौकीन
बात करें क्रिकेट जगत की तो हर कोई अपने मेहनत से एक मुकाम हासिल करता है। वैसे आईपीएल से लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पंड्या काफी मशहूर हो चुके हैं। हार्दिक पांड्या एक जबरदस्त खिलाड़ी है जो अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीत चुके हैं। वैसे पर्सनल लाइफ की बात करे तो हार्दिक पांड्या महंगे शर्ट पहनने के बहुत शौखीन हैं, तो चलिए आज जानते है हार्दिक पांड्या की लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें।
हार्दिक पांड्या खेल में जैसे-जैसे नाम कमाते जा रहे हैं उनकी कमाई भी बढ़ती जा रही है और साथ ही साथ उनका शौक भी बढ़ता जा रहा है। खबरों के अनुसार अनुसार हार्दिक पांड्या Louis Vuitton Paris की शर्ट पहनते है। जो सिल्क फैब्रिक से बनी हल्की और शानदार शर्ट होती है। इस शर्ट की कीमत लगभग 1,01,999 रुपए हैं।
हार्दिक पांड्या कभी गुजारा करने के लिए एक टाइम मैगी खाकर रहते थे। पांड्या का परिवार पिता के प्राइवेट नौकरी पर निर्भर था। बाद में पांड्या कक्षा नौवीं में फेल हो गए जिसके बाद उन्होंंने पढ़ाई छोड़ दी और क्रिकेट पर ध्यान लगाया। कड़ी म्हणत और लगन से उन्होंने ये मुकाम हासिल की। क्रिकेट में आने के बाद उनकी ज़िन्दगी बदल गई।