जिस धाकड़ बल्लेबाज को भारत ने किया नजरअंदाज उसे इस विदेशी लीग में मिली कप्तानी
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह जो लंबे समय से फॉर्म से जूझ रहे थे यही कारण था, कि उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पा रही थी, और हाल ही में उन्हें उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। लेकिन हाल में इनके लिए एक खुशखबरी सामने आई है। खबर ऐसी है कि अब यह धाकड़ यह सिक्सर किंग 25 जुलाई से कनाडा टी20 लीग टूर्नामेंट में कप्तानी करते हुए नज़र आएगा।
बता दें कि ग्लोबल टी-20 लीग में टोरेंटो नेशनल्स की टीम ने युवराज सिंह को कप्तान बनाया है। इस T20 लीग में क्रिस गेल, शाहिद अफरीदी, ब्रैंडन मैकुलम, शोएब मलिक जैसे धुरंधर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे।
आईपीएल सीजन 12 में युवराज सिंह मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे, परंतु उन्हें कम ही मौके मिले। देखना होगा अब ग्लोबल कनाडा टी20 लीग में वे कैसा प्रदर्शन कर पाते हैं। हो अच्छा प्रदर्शन के साथ वो ग्लोबल टी-20 में अपना नाम दर्ज कर ले।