इंटरनेट डेस्क। दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट के जरिये सबसे ज्यादा वनडे सीरीज जीतने वाली टीम के बारे में बता रहे है। दोस्तों आपको बता दे की महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में भारतीय टीम लगातार सीरीज जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है। लेकिन क्या आपको पता है कि विश्व में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम कौन सी है।to दोस्तों आप भी इन टीमों के बारे में जान लीजिये।

ऑस्ट्रेलिया: कुल सीरीज 101, जीती 59, हारी 31, ड्रा 11.

पाकिस्तान: कुल सीरीज 136, जीती 70, हारी 57, ड्रा 9.

न्यूजीलैंड : कुल सीरीज़ 123, जीती 53, हारी 52, ड्रा 18.

वेस्टइंडीज : कुल सीरीज़ 112, जीती 47, हारी 54, ड्रा 11.

श्रीलंका : कुल सीरीज़ 102, जीती 39, हारी 48, ड्रा 14.

दक्षिण अफ्रीका: कुल सीरीज 84, जीती 57, हारी 21, ड्रॉ 5.

Related News