इंटरनेट डेस्क। दोस्तों, आज हम अपने इस आर्टिकल से आॅस्ट्रेलिया के उस महान खिलाड़ी ​के बारें में बताने जा रहे है, जिसने कई बड़ें मुकाबलों में अपनी बल्लेबाजी से टीम को विजयी बनाने में अहम योगदान दिया है। तो आइए नजर डालिए...

रिकी पोंटिंग आॅस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान व मध्यक्रम के शानदार बल्लेबाज है। रिकी पोंटिंग की कप्तानी में ही आॅस्ट्रेलिया ने लगातार 2003 और 2007 में विश्व कप जीतने में कामयाबी हासिल की। रिकी पोंटिंग स्टीव वॉ की कप्तानी में 1999 में खेले गए विश्व कप के भी सदस्य रह चुके है। पोंटिंग ने कई अहम मैचों में टीम को संकट से बाहर निकालकर विजयी बनाया है। उनके इस शानदार प्रदर्शन के बदौलत ही पोंटिंग का नाम आज आॅस्ट्रेलिया के क्रिकेट इतिहास में सुनहरे अक्षरों से लिखा हुआ है।

आॅस्ट्रेलिया के इस दिग्गज खिलाड़ी के नाम बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीताने का रिकॉर्ड दर्ज है। पोंटिंग के नाम सबसे ज्यादा 100 टेस्ट मैच ​जीताने का रिकॉर्ड दर्ज है। इस मामलें में पोंटिंग दुनिया के पहले और एकलौते खिलाड़ी हैं। रिकी पोंटिंग ने 2002 में स्टीवा वॉ के बाद टीम की कप्तानी संभाली ​थी। पोंटिंग के नाम विश्वकप में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। पोंटिंग ने 1996 से अब तक विश्व कप में कुल 40 मैच खेल चुके हैं। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लगातार 23 मैच जीते हैं।

आॅस्ट्रेलिया के इस महान खिलाड़ी ने अपने करियर में 168 टेस्ट मैच और 375 वनडे मैच खेले है। पोंटिंग ने इस दौरान टेस्ट मैचों में 13,378 रन बनाए है। वहीं,वनडे में 13,704 बनाने में सफल हुए। पोंटिंग ने टेस्ट करियर में 41 शतक और वनडे में 30 शतक भी जड़े है।

Related News