भारत की T20 World Cup टीम से इस खिलाड़ी की हो सकती है छुट्टी, बीसीसीआई और चयनकर्ताओं के बीच आज होगी बैठक
टी-20 विश्व कप इस महीने शुरु होने वाला है और इसके लिए पहले ही भारतीय टीम का ऐलान किया जा चूका है। लेकिन अब खबरें हैं कि इस टीम में बदलाव किया जा सकता है। इस संबंध में आज भारतीय सेलेक्टर्स और बीसीसीआई की एक बैठक होगी।
आपको बता दें कि इस लीग के लिए प्रत्येक देश अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर चुके हैं, लेकिन इन देशों के पास 10 अक्टूबर तक अपनी टीमों में फेर-बदल करने और उसे अंतिम रूप देने का मौका होगा।
भारत की विश्व कप टीम में शामिल कुछ खिलाडिय़ों आईपीएल 14 में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है और उसी के आधार पर अब कुछ खिलाडियों को टीम से बाहर किया जा सकता है। चयनकर्ता इस पर एक बार फिर से चर्चा कर सकते हैं।
खबरों के मुताबिक यूएई में चल रहे आईपीएल में अपनी खराब परफॉर्मेंस के कारण खराब ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की टीम से छुट्टी हो सकती है। आरसीबी के स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल को वर्ल्डकप टीम में जगह मिल सकती है। आज होने वाली बैठक में इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, उप-कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच रवि शास्त्री भी शामिल होंगे।