ऐसे हुयी थी सानिया और शोएब की लव स्टोरी ,पहली मुलाकात में ये था सानिया का रिएक्शन
इंडिया की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अली की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई इसके बारे में सब जानना चाहते हैं लेकिन अब सानिया और शोएब ने खुद अपने प्यार की कहानी सुनाई है शोएब मलिक सानिया मिर्जा ने देखा भी नहीं था लेकिन कई सालों बाद फिर मुलाकात हुई और कई सालों बाद बाद बात बनी।
दरअसल पाकिस्तानी शो में इंटरव्यू के लिए शोएब मलिक और सानिया मिर्जा ने ये बातें शेयर की है शोएब मलिक ने बताया कि यह दोनों पहली बार 2003 में मिलते सानिया ने उन्हें बिल्कुल भी भाव भी नहीं दिया इस पर सानिया ने कहा कि तब क्रिकेटर्स की कैसी इमेज जी यह सभी को पता है इसलिए हमें बच कर रहना पड़ा था सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के बीच दोबारा बातचीत का सिलसिला 2009 में शुरू हुआ जब आस्ट्रेलिया की होबार्ट में सानिया और शोएब आमने सामने आये बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ा और तब जाकर सानिया शादी के लिए तैयार हुई।
इंटरव्यू में बताया कि उनका दुबई में एक घर है जहां दोनों ट्रेवल के दौरान रुकते हैं ऐसे में बार-बार भारत -पाकिस्तान जाने की मुश्किल नहीं होती है एक-दूसरे के कल्चर को लेकर पैदा होने वाली दिक्कतों पर सानिया मिर्ज़ा बोलीं कि शुरुआत में उन्हें कुछ परेशानी हुई थीं, क्योंकि वह हैदराबादी कल्चर से आती है वही शोएब मलिक पूरी पंजाबी माहौल वाले थे।
सानिया मिर्जा ने कहा कि अगर मैं लड़का होती तो शायद उनके घर वाले उन्हें क्रिकेटर बना थी लेकिन अब जब मेरी शादी है क्रिकेटर से हो गई तो मेरे पापा भी काफी खुश थे।