IND vs SA: सूर्यकुमार यादव ने अंतरराष्ट्रीय T-20 में पूरे किये 1,000 रन, साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली आक्रामक पारी
स्पोर्ट्स डेस्क। रविवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन T20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से सूर्यकुमार यादव ने अपने अंतरराष्ट्रीय T-20 करियर के 1,000 रन भी पूरे कर लिए हैं। बता दे कि भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे T-20 में 277 की स्ट्राइक रेट 22 गेंदों में 61 रन बनाकर यह कारनामा अपने नाम किया, जिसके दौरान उन्होंने 5 चौके और 5 छक्कों भी लगाए। गौरतलब है कि T20 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए उन्होंने 33 मैचों में 41.24 की औसत से 1,031 रन बनाए है, जिसमे 117 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।