ये हैं भारतीय टीम के 5 सबसे तेज तर्रार फील्डर्स, नंबर 1 के सामने रन लेना बेहद मुश्किल
भारतीय टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी ऎसे है जो एक बेहतरीन फील्डर है। आज हम आपको भारतीय टीम के कुछ ऐसे फुर्तीले फील्डर्स के बारे में बताने जा रहे है जिनके सामने से कोई एक भी रन नहीं ले सकता है। तो आइए जानते हैं इन फील्डर्स के बारे में।
5.विराट कोहली
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली एक बेतरीन फील्डर हैं। उनके सामने से रन निकाल पाना बेहद ही मुश्किल काम हैं और इस मुकाम पर पहुंचने के लिए उन्होंने बेहद कठिन परिश्रम भी किया है। विराट के दुनिया में लाखों करोड़ों चाहने वाले हैं।
4. रविंद्र जड़ेजा
जड़ेजा अपनी शनदार फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने कई बार अपनी दमदार फील्डिंग का परिचय भी दिया है। बाज के समान तेज जड़ेजा के सामने से रन चुराना आसान काम नहीं है। वे एक तेज तर्रार खिलाड़ी हैं।
3.मोहम्मद कैफ
मोहम्मद कैफ की गिनती भारतीय टीम मे बल्लेबाजी से ज्यादा फिल्डिंग के लिए होती है और इस बात में कोई दोराहें नहीं है कि वे एक शानदार फील्डर हैं।
2.युवराज सिंह
युवराज ने एक से बढ़कर एक शानदार कैच पकड़े है। वे बेहद ही कामयाब खिलाडी हैं और उनके मुकाम पर पहुंच पाना कोई आसान काम नहीं है। युवराज के सामने रन लेना बेहद मुश्किल और खतरनाक होता है।
1.सुरेश रैना
भारतीय टीम के सबसे फुर्तीले और खतरनाक खिलाड़ी है। उनके सामने से रन चुराना आसान नहीं है अगर ऎसा करने की कोई खिलाड़ी कोशिश करता है तो समझो वह रनआउट किया जाएगा।