अब तक 3 शादियां कर चूका ये पूर्व क्रिकेटर, तीनों पत्नियां बला ही खूबसूरत
क्रिकेट की दुनिया में एक से बढ़ कर एक कई जबरदस्त क्रिकेटर रहे हैं जिन्होंने अपने गेम से लाखों करोड़ों लोगों का दिल जीता है और कई बुलंदियां भी हासिल की है। आज हम आपको पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने 3 शादियां की है। हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के वर्तमान प्रधानमंत्री इमरान खान की,
वर्तमान समय में वह 67 साल के हो चुके हैं l आपको बता दें कि इमरान खान अब तक कुल मिलाकर तीन शादियां कर चुके हैं l आखरी शादी साल 2018 में की थी l आइए जानते हैं उनकी तीनों पत्नियों के बारे में।
1. जेमिमा गोल्डस्मिथ
इमरान खान ने सबसे पहली शादी 9951 ब्रिटिश अभिनेत्री जेमिमा गोल्डस्मिथ के साथ रचाई थी। लेकिन इनकी शादी केवल 2004 तक ही चली इसके बाद दोनों का डिवोर्स हो गया।
वर्ल्ड कप 2023 तक पूरी बदल सकती है भारतीय टीम, कोहली की जगह इस खिलाड़ी को मिल सकती है कप्तानी!
2. रेहम खान
2014 में रेहम खान के साथ दूसरी शादी रचाई लेकिन शादी के बाद ही इनके बीच अनबन होने लगी और मात्र 1 साल तक इनकी शादी चली।
T20 विश्वकप के लिए इन 3 खिलाड़ियों ने लगभग अपनी जगह पक्की कर ली है, जानिए
3. बुशरा बीबी
साल 2018 में इमरान खान ने बुशरा बीबी से शादी रचाई l इमरान खान ने तीसरी शादी की उस दौरान उनकी उम्र 66 साल हो चुकी थी l इमरान खान और बुशरा बीबी दोनों की उम्र में तकरीबन 21 साल का अंतर है l