भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व चीफ सेलेक्टर किरण मोरे ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है। मोरे ने कहा कि रोहित को सीमित ओवरों का कप्तान बनाया जा सकता है। ये बयान उन्होंने एक इंटरव्यू में दिया है। पूर्व विकेटकीपर ने इशारा किया टेस्ट और सीमित ओवरों दोनों में कप्तान अलग अलग हो सकते हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि भारत क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का वर्कलोड कम करने के लिए अलग-अलग फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान बनाए जाने पर अब तक अलग अलग दिग्गज अपनी अलग अलग राय रख चुके हैं। किरण मोरे ने कहा कि टीम इंडिया के टाइट शेड्यूल को देखते हुए भारत जल्दी ही अलग अलग फॉर्मेट में अलग कप्तान बनाने को लेकर विचार कर सकता है।

विराट कोहली एक चालाक कप्तान हैं, लेकिन तीनों फॉर्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर पाना किसी के लिए संभव नहीं है। इसके अलावा कोहली को ये सोचना होगा कि वह वनडे और टी-20 में वह कितने समय तक कप्तानी कर सकते हैं।

टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताबी मुकाबला और इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। 2 जून को टीम इंडिया इंग्लैंड के लिए रवाना होने वाली है।

रोहित शर्मा को कप्तानी का अनुभव है। वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान हैं और उन्होंने अपनी टीम को चैम्पियन भी बनाया है। रोहित शर्मा ने इंडिया के लिए 10 वनडे और 19 टी20 मैचों में कप्तानी की है।

Related News