अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैचों से बाहर हो सकते हैं भारत के ये दो दिग्गज क्रिकेटर, सामने आई ये बात
खेल डेस्क। भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका का लम्बा दौरा समाप्त हो चुका है। अब टीम इंडिया को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी हे। ये सीरीज 11 जनवरी से शुरू होगी। इस सीरीज के लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान होने की संभावना है।
हालांकि टीम का ऐलान होने से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। खबरों की मानें तो इस सीरीज में टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे। खबरों के अनुसार, आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के दौरान चोटिल हुए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज से बाहर रह सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया और इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम की कमान संभालने वाले सूर्यकुमार यादव का आगामी सीरीज में खेलना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है। हालांकि अभी तक हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव को लेकर बीसीसीआई की ओर से आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
PC: jagran
नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।