खेल डेस्क। आईसीसी टी20 विश्व कप में भारत को मिली हार के बाद बीसीसीआई द्वारा सीनियर सेलेक्शन कमेटी को बर्खास्त किए जाने के बाद पूर्व तेज गेंदबाज अजित आगरकार का नाम सुर्खियों में आ रहा है। अब वह सीनियर सेलेक्शन कमेटी के नए अध्यक्ष बन सकते हैं।

इसी बीच आज हम आपको अजित आगरकर के दो रिकॉर्ड के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। अजित आगरकर के नाम अन्तरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है।

उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 22 साल पहले राजकोट में केवल 21 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था। इस पारी के दौरान उन्होंने चार छक्कों और सात चौकों की मदद से नाबाद 67 रन बनाए थे।

अजित आगरकर के नाम ही वनडे क्रिकेट में सबसे तेज पचास विकेट लेने का भारतीय रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने केवल 23 मैचों में ये उपलब्धि हासिल की थी।

Related News