SRH vs RCB, IPL2022: बेंगलुरु को कड़ी टक्कर देंगे हैदराबाद के ये धाकड़ खिलाड़ी
स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल के 15वे सीजन का 36 वां मैच शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। इस समय सनराइजर्स हैदराबाद अंक तालिका में नंबर पांच पर है जिसने पिछले छह मुकाबलों में 4 मैच जीते हैं और 2 मैच हारे हैं।आज हम आपको हैदराबाद के उन खिलाडियो के बारे में बताने जा रहे हैं जो आज के रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु को कड़ी टक्कर दे सकते हैं।
1.उमरान मालिक
पिछले मुकाबले में पंजाब के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए उमरान मलिक ने 4 विकेट लिए थे। आज के मुकाबले में भी वो अपनी गेंदबाजी से आरसीबी के बल्लेबाजों पर भारी पड़ सकते हैं।
2.एडेन मर्क्रम
हैदराबाद के खिलाड़ी एडेन मर्क्रम अपने लंबे शॉर्ट और आक्रमक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। आज वो आरसीबी के गेंदबाजों को अपने बल्लेबाजी से परेशान कर सकते हैं।
3.निकोलस पूरन
हैदराबाद के खिलाड़ी निकोलस पूरन ने पिछले मुकाबले में पंजाब के खिलाफ 35 रन की यादगार पारी खेलकर मैच जिताया था। आज के मुकाबले में भी वो अपनी टीम के लिए मैच विनर बन सकते हैं।