भारतीय क्रिकेट टीम में आना और खेलना हर एक युवा का सपना होता है। जो खिलाड़ी पहले से भारतीय टीम में है वे अब तक नाम कमाने के साथ करोड़ों की कमाई भी कर चुके हैं। आज हम आपको ऐसे इंडियन क्रिकेटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके पास अपने खुद के प्राइवेट जेट भी है।

1- विराट कोहली

विराट कोहली और पत्नी अनुष्का शर्मा की फोटो प्राइवेट जेट की है। अनुमान के अनुसार इस जेट की कीमत करीब 125 करोड़ रुपये है। इस कपल ने Cessna 680 Citation सॉवरेन जेट में यात्रा की।


2- एमएस धोनी
भा
रत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की गिनती दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर्स में होती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, धोनी के पास एक प्राइवेट जेट है जिसकी कीमत 260 करोड़ रुपये है.

3- सचिन तेंदुलकर
सचिन को क्रिकेट का भगवान और मास्टर ब्लास्टर जैसे नामों से जाना जाता है। उनके पास भी एक निजी जेट हैं, जिसकी कीमत लगभग 260 करोड़ रुपये है, लेकिन यह बात पूर्णतः सत्यापित नहीं है।

4- कपिल देव
सूत्रों के मुताबिक, 1983 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय कप्तान कपिल देव के पास भी एक प्राइवेट जेट है। हालांकि कपिल देव के प्राइवेट जेट की कीमत का पता नहीं है।

Related News