रोहित और विराट के जर्सी नंबर के पीछे छुपे हैं ये बड़े राज, जानिए पूरी सच्चाई
क्रिकेट जगत की बात करे तो जब भी कोई खिलाड़ी डेब्यू करता है, तो उसके पास अपनी जर्सी नंबर चुनने का मौका होता है। इनमें से कई खिलाड़ी अपने जन्म की तारीख को जर्सी नंबर बना लेते हैं। लेकिन बहुत से ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने अपने जर्सी नंबर को एक बहुत खास जगह दी है। आज हम आपको ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताएँगे जिनके जर्सी नंबर का कारण कुछ ओर रहा है।
शादी के बाद भी इन 3 क्रिकेटरों के रहे हैं दूसरी महिलाओं के साथ संबंध
1.विराट कोहली: विराट की जर्सी का नंबर 18 है। विराट ने एक इंटरव्यू में इसका कारण भी बताया। उन्होंने कहा की उनके पिता की मृत्यु 18 दिसम्बर को हुई थी। इसलिए उन्होंने ये नंबर रखा, क्योंकि इससे उन्हें उनके पिता अपने आस-पास लगते हैं।
IPL से जुड़ी बड़ी खबर, इन 2 खतरनाक टीम की मार्केट वैल्यू घटी
2.रोहित शर्मा: रोहित शर्मा के जर्सी नंबर 45 के पीछे उनकी माँ का सुझाव है। दरअसल उनकी माँ के अनुसार रोहित के लिए 9 नंबर शुभ था। हालांकि जर्सी नंबर 9 पहले से पार्थिव पटेल को मिल गई थी। इसलिए उन्होंने 45 नंबर यानि 4+5=9 की जर्सी रखी।