इंटरनेट डेस्क। इस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर हैं। भारतीय टीम ने पहली बार इंग्लैंड को उसी की धरती पर हराकर टी 20 सीरीज का ख़िताब अपने नाम किया था। इस सीरीज के पहले मैच के दौरान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली टी 20 फॉर्मेट में सबसे तेज 2 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। आज हम आपको 4 ऐसे क्रिकेट खिलाडियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने टी 20 में सबसे तेज 2 हजार रन का आंकड़ा पार किया हैं।

शोएब मलिक: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज शोएब मलिक ने अपने 99वें टी-20 मैच में 1 जुलाई 2018 को जिम्बाब्वे के खिलाफ 37 रन की नाबाद पारी के दौरान सबसे तेज 2 हजार रन बनाने का कारनामा किया था।

मार्टिन गुप्टिल: न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने अपने टी 20 करियर में सबसे तेज 2 हजार रन बनाने के लिए 75 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले। 75 टी-20 इंटरनेशनल मैचों की 68 पारियों में 2000 रन पूरे करने वाले गुप्टिल लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।

ब्रेंडन मैकुलम: न्यूजीलैंड के महान बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने के लिए 71 मैचों की 66 पारियां खेली हैं। बता दे मैकुलम सबसे पहले टी-20 क्रिकेट में 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

विराट कोहली: टी 20 क्रिकेट में सबसे तेज 2 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड अब विराट कोहली के नाम हो गया हैं। उन्होंने 60 टी-20 मैचों की 56 पारियों में यह मुकाम हासिल किया हैं। टीम इंडिया के कप्तान ने न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम को पीछे छोड़ा।

Related News