क्रिकेट और बॉलीवुड जगत की बात करे तो बहुत से ऐसे क्रिकेटर है जिनका बॉलीवुड जगत से गहरा नाता है। किसी क्रिकेटर ने एक्ट्रेस से शादी कर बॉलीवुड से नाता जोड़ दिया, तो कुछ ने खुद ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखकर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली। आज हम आपको क्रिकेट मैच के 5 ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो क्रिकेट छोड़कर एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुके हैं।

1. राहुल देव: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता राहुल देव टीवी जगत के बेहतरीन विलेन का किरदार निभाने के लिए फेमस है। आपको बता दें कि राहुल को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था और वे भारत की अंडर 15 और अंडर-17 टीम के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं।

2. मुकुल देव: कई साउथ फिल्म और बॉलीवुड में 'जय हो' जैसी सुपरहिट फिल्मों मे नजर आ चुके अभिनेता मुकुल देव भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम की तरफ से कुछ मैच खेल चुके हैं।

3.अजय जडेजा: जडेजा ने काफी समय तक टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेला। क्रिकेट जगत से संन्यास लेने के बाद उन्होंने फिल्म जगत में कदम और बॉलीवुड में वे 'खेल' और 'पल-पल दिल के पास' फिल्म मे नजर आए। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रहीं।

4. हार्डी संधू: 6 सितंबर 1986 को पटियाला पंजाब में जन्मे हरविंदर संधू उर्फ हार्डी संधू ने साल 2005 में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। फर्स्ट क्लास क्रिकेट के एक मैच के दौरान वे बिना वार्म अप मैदान पर आ गए जिसकी वजह से उन्हें चोटिल होना पड़ा था।

5 .श्रीसंत: मैच फिक्सिंग के आरोप में अपना क्रिकेट करियर गवा चुके श्रीसंत भी फिल्म टीम-5 में एक्टिंग करते नजर आए थे। आपको बता दें कि श्रीसंत एक बहुत अच्छे डांसर भी है।

Related News