IPL 2019 : CSK की टूर्नामेंट में पहली हार, धोनी ने बताई हार की वजह
आईपीएल 2019 में बुधवार को मुंबई के वानखेड़े मैदान में दो टीम आपस में भिड़ी। मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने टूर्नामेंट में टॉप पर रहने वाली चेन्नई सुपर किंग्स को 37 रनों से हराकर आईपीएल 2019 में अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली है। टूर्नामेंट ख़त्म होने के बाद धोनी नाराज़ नजर आये। धोनी ने मैच ख़त्म होने के बाद चेन्नई की हार का खुलासा किया।
टीम चेन्नई सुपर किंग्स के हारने के पीछे 3 कारण है।
पहला कारण धोनी ने कहा हार्दिक पंड्या और पोलार्ड ने तूफानी पारी खेलते हुए क्रमशः 8 गेंद में 25 और 7 गेंद में 17 रन की पारी खेली। जो हार का सबसे बड़ा कारण रहा।
मैच ख़त्म होने के बाद धोनी ने हरने का दूसरा कारण अपनी ख़राब फील्डिंग बताई। धोनी अपनी फील्डिंग पर्फोमन्स से काफी नाराज नजर आए।
तीसरा कारण बल्लेबाजों ने ख़राब शुरूआत की जिसके बाद बल्लेबाजी काफी धीमी हो गई। रन और बॉल का अंतर लगातार बढ़ाता चला गया। जिससे निचले क्रम के बल्लेबाजों पर दबाव बना।