जयपुर।टी-20 विश्व कप 2021 के सुपर—12 मैचों की शुरुआत 23 अंक्टूबर से होनी है। इससे पहले सभी बड़ी टीमें वॉर्मअप मैच खेलकर अपनी तैयारियों का जायजा ले रही हैं। पाकिस्तान की टीम को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में भारत के खिलाफ मैदान पर उतरना है। कप्तान बाबर आजम पहले ही दावा ठोक चुके हैं कि इस बार उनकी अगुवाई में पाकिस्तान टीम इंडिया को हराकर इतिहास रचेंगी। लेकिन, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का यह सपना सच होता दिखाई नहीं दे रहा है। हमेशा अपनी गेंदबाजी पर नाज करने वाले पाकिस्तान की टीम वॉर्मअप मैच में ही हार गई है।दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रेसी वेन डर डुसेन ने पाकिस्तान के बॉलर्स की जमकर धुलाई की और प्रैक्टिस मैच में शतक ठोककर दक्षिण अफ्रीका टीम को शानदार जीत दिलाई है। दक्षिण अफ्रीका के आक्रमक बल्लेबाज वेन डर डुसेन ने पाकिस्तान के सभी गेंदबाजों को अच्छी तर​ह से धोया और महज 51 गेंदों में 101 रनों की तूफानी पारी खेल कर टीम को जीत दिलाई। आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका की टीम को जीत के लिए 19 रनों की आवश्यकता थी और गेंदबाजी कर रहे थे बाबर आजम के भरोसेमंद गेंदबाज हसन अली को वेन डर डुसेन ने पाकिस्तान के इस बॉलर का जमकर हाल बेहाल किया।उन्होने इस ओवर में 2 चौके और एक 6 लगाया है। वहीं, डुसेन का क्रीज पर साथ दे रहे डेविड मिलर ने भी एक छक्का जमाया और साउथ अफ्रीका के इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर हसन अली के इस ओवर में 22 रन लेकर हारी हुई बाजी को पलट दिया।

टी-20 विश्व कप के आगाज से ठीक पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा था कि हसन अली इस टूर्नामेंट में सबसे सफल गेंदबाज होंगे। टूर्नामेंट तो छोड़िए यहां तो वॉर्मअप मुकाबले में ही हसन बाबर के भरोसे पर खरे नहीं उतर सके। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फखर जमां के 52 और आशिफ अली की 32 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 186 रन बनाए। जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने वेन डर डुसेन की शतकीय पारी और टेंबा बावुमा की 46 रनों की इनिंग के दम पर 4 विकेट गंवाकर 190 रन बनाते हुए इस लक्ष्य को हासिल कर लिया है।

Related News