बहन की राखी का मोल समझते हैं ये 4 क्रिकेटर, कहीं भी हो राखी पर घर आते जरूर है !
भाई और बहन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन इस साल 15 अगस्त के दिन मनाया जाएगा। इस खास दिन का हर बहन जहाँ बेसब्री से इंतजार करती है, वहीं भाई भी इस दिन बहन की रक्षा का बचन देते हुए राखी बँधवाते हैं। आज हम आपको भारतीय क्रिकेट टीम के ऐसे स्टार क्रिकेटर के बारे मे बताने जा रहे हैं, जो कहीं भी हो, लेकिन रक्षाबंधन पर राखी बँधवाने अपनी बहन के घर जरूर जाते हैं।
1. सुरेश रैना: रैना काफी समय से टीम से बाहर हैं, इन दिनों वो अपने स्वाथ को लेकर थोड़ा परेशान है लेकिन बहुत जल्द ठीक हो जायेंगे। लेकिन राखी फेस्टिवल की बात करे तो वे अपनी बहन से बहुत प्यार करते हैं और उनकी राखी बांधते हुए बहन की पिछले साल की तस्वीर आप यहाँ देख सकते हैं।
2. युवराज सिंह: भारतीय टीम से हाल ही मे संन्यास लेने वाले युवराज सिंह को आप इस तस्वीर मे राखी बंधवाते देख सकते हैं। लेकिन, तस्वीर मे दिख रही लड़की को भी आप पहचान ही गए होंगे। जी हाँ, ये रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह है। युवराज रितिका को अपनी बहन मानते हैं और हर साल उनसे राखी बंधवाते हैं।
3. सचिन तेंदुलकर: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी अपनी बहन को बेहद प्यार करते हैं। इस तस्वीर मे आप उन्हें अपनी बहन से राखी बंधवाते देख सकते हैं। वो कहीं भी हो लेकिन हर साल अपने बहन से राखी बँधवाते हैं।
4. हरभजन सिंह: हरभजन सिंह दुनिया के किसी भी कोने मे ही क्यों न हो? लेकिन अगर संभव है तो वे रक्षाबंधन को अपनी बहन से राखी बँधवाने घर जरूर आते हैं।