सचिन के 49 शतकों के वर्ल्ड रिकॉर्ड के पीछे लगे है ये 3 खतरनाक बल्लेबाज, 2 भारतीय शामिल
रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में 5 शतक लगाकर सचिन के वर्ल्ड कप में 6 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। सचिन के नाम वनडे में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड भी है। सचिन ने वनडे क्रिकेट में 463 मैचों में 49 सेंचुरी लगाई और 18426 रन बनाए। अब ऐसे 3 बैट्समैन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए उनके पीछे हैं तो आइए जानते हैं इन 3 खिलाडियों के बारे में।
3. हाशिम अमला:
दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज हाशिम अमला अपने वनडे करियर में 27 सेंचुरी लगा चुके हैं। 181 मैचों खेलते हुए 49.46 की शानदार औसत से हाशिम अमला ने 8113 रन बनाए। सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए हाशिम को अब 23 शतक और लगाने हैं।
2. रोहित शर्मा:
रोहित शर्मा हिटमैन के नाम से मशहूर है और अपने वनडे करियर में 215 मैचों में रोहित शर्मा ने 48.91 की औसत से 8658 रन बनाए है। रोहित ने इस दौरान 27 शतक और 42 अर्धशतक भी लगाए है। रोहित शर्मा भी 23 सेंचुरी और लगाकर सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।
1. विराट कोहली:
वनडे करियर में विराट कोहली ने 236 मैचों में 59.40 की औसत से 11286 रन बनाए हैं। जिनमे 41 शतक और 54 अर्धशतक शामिल है। 9 शतक और लगाने के बाद वो ये रिकॉर्ड तोड़ देंगेI