इस समय भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की T20 सीरीज खेली जा रही हैं। सीरीज का पहला मुकाबला 15 सितंबर को धर्मशाला में खेला जाना था। लेकिन बारिश के चलते मैच शुरू ही नही हो पाया जिसकी वजह से मैच रद्द करना पड़ा। अगला मैच 18 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी टीम के बारे में बताने जा रहे है जिसे भारत ने अपनी धरती पर आज तक एक भी T20 मैच नही हराया हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका एकमात्र ऐसी टीम है जिसके भारतीय टीम आज तक अपने घर पर T20 क्रिकेट में मात देने में असफल रही हैं। भारतीय धरती पर दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच अब तक 4 T20 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से 2 मैच बारिश के चलते रद्द हुए हैं।

2 मैच साल 2015 में खेले गए जिसमें पहले मैच में भारत को दक्षिण अफ्रीका के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरा मैच भी उसी सीरीज में खेला गया जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 6 विकेट से हारकर सीरीज 2-0 से जीत ली थी।

Related News