आज हम टीम इंडिया के उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जो कभी बेहद गरीब हुआ करते थे लेकिन आज लाखो-करोड़ो में खेलते है इन खिलाड़ियों का बचपन बेहद गरीबी में गुज़रा है लेकिन अब इनके दिन फिर चुके है और ये अब काफी अमीर हो गए है।

सबसे पहले बात करते है टीम इंडिया के सबसे तेज गेंदबाज़ उमेश यादव की जो क्रिकेट में आने से पहले बहुत गरीब थे और दो वक्त की रोटी का गुजरा भी मुश्किल से किया करते थे।

भुवि के नाम से फेमस भुवनेश्वर कुमार ने भी क्रिकेट में आने के लिए बेहद संघर्ष किया है और उन्हें क्रिकेट में भेजने के लिए उनके पिता और बहन ने बेहद परेशानियों को सामना किया था लेकिन अब उनकी गिनती स्टार गेंदबाज़ो में की जाती है।

इरफान पठान और यूसुफ पठान दोनों भाई भी बेहद गरीबी में से निकले है और क्रिकेट में आने के बाद इन्होने अपना खुद का घर ख़रीदा था।

मुनाफ पटेल एक गरीब किसान के बेटे है और क्रिकेट में आने से पहले इन्होने काफी परेशानियों का सामना किया था।

सर जडेजा के नाम से मशहूर रविंद्र जडेजा के पिता एक प्राइवेट कंपनी में चौकीदार की नौकरी करते थे लेकिन क्रिकेट में आने के बाद वो करोड़ो के मालिक है।

Related News