स्पोटर्स डेस्क। मुंबई इंडियंस के खिलाडी युवराज सिंह ने जम्मू कश्मीर के युवा तेज गेंदबाज रसिख सलाम को लेकर बडा बयान दिया है। उन्होंने रसिख सलाम को लेकर कहा कि वे अपनी स्विंग पर काफी नियंत्रण रखते है। इससे मैं प्रभावित हुआ हूं। इसके बाद कहा कि अगले दो तीन साल में वह खास खिलाड़ी बनकर निकलेगा।

युवराज ने कहा कि रसिख ने नेट पर अच्छी स्विंग गेंदबाजी की। उसके आखिरी दो गेंदों पर छक्का चौका लगा। उसके अलावा उसकी गेंदबाजी अच्छी थी।

मुंबई के आलराउंडर खिलाडी ने कहा कि यह उनका पहला मैचा था, उस लिहाज से उसने बहुत अच्छा खेला। वह अगले दो तीन साल में खास खिलाड़ी बनेगा। मुंबई के कोच ने रसिख की तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह चुनौतीपूर्ण शुरूआत थी, लेकिन कई बार हमें ऐसे हालात का सामना करना पड़ेगा।

रसिख ने अच्छा प्रदर्शन किया और हमारे बेहतर गेंदबाज में से रहा। उसके भीतर सीखने की ललक है। दरअसल, मुंबई को अपने पहले मैच में दिल्ली के हाथों हार का सामना करना पडा।

Related News