लगातार 22 में जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बनी इस देश की क्रिकेट टीम
स्पोर्ट्स डेस्क। दोस्तों क्रिकेट आज दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल बन चुका है। आपको दुनिया के हर कोने में क्रिकेट के दर्शक देखने को मिल जाएंगे। दोस्तों क्रिकेट में रोज नए नए रिकॉर्ड बनते हैं, तो रोज कई रिकॉर्ड टूटते भी है। दोस्तों आज हम आपको एक मात्र ऐसी क्रिकेट टीम के बारे में बताए जा रहे हैं, जिसने लगातार 22 मैच जीतकर अपने नाम विश्व रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दे की ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने हाल ही में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराते हुए लगातार 22 मैच जीतने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। गौरतलब है कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया पुरुष टीम ने रिकी पोंटिंग की कप्तानी में साल 2003 में लगातार 21 मैच जीते थे। अपने ही देश की पुरुष टीम का रिकॉर्ड तोड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने अब लगातार 22 क्रिकेट मैच जीतने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है।