Ind vs Eng: क्या टेस्ट सीरीज में Virat Kohli तोड़ पाएंगे Sunil Gavaska का ये 36 साल पुराना रिकॉर्ड?
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से भारत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो रही है। कोरोना के चलते पिछले साल कई लीग रद्द कर दिए गए थे। अब इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज का सबों को इंतजार है। चार मैचों की इस सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को चेन्नई में खेला जाएगा।
इस सीरीज के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास एक रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। विराट कोहली 489 रन बनाते ही इंग्लैंड के खिलाफ घर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे इस मामले में भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़े देंगे।
गावस्कर ने 1972-1985 के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट मैचों में सर्वाधिक 1331 रन बनाए हैं। कोहली अभी इस सूची में 9 मैचों में 843 रनों के साथ छठे स्थान पर हैं।
चेतेश्वर पुजारा भी 839 रनों के साथ इस सूची में ज्यादा पीछे नहीं हैं। पुजारा के पास भी गावस्कर के रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका है। पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में चार शतक लगाए हैं, जबकि कोहली ने 3 शतक जड़े हैं।