Tokyo Olympics 2020: इन खिलाड़ियों से देश को है काफी उम्मीद, भारत के लिए ला सकते हैं तीन पदक
खेल डेस्क। जापान की राजधानी टोक्यो में हो रहे ओलंपिक खेलों आज का दिन काफी ऐतिहासिक होने वाला है क्योंकी आज भारत के तीन खिलाड़ी पदक जीतने की रेश में शामिल है और भारत को इन तीनों खिलाडियो से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं।
आपको बता दें की भारत के पहलवाल बजरंग पूनिया आज कांस्य पदक के लिए रिंग में अपना दम दिखाएंगे भारत का बजरंग पूनिया से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं लेकिन बता दें की कल बजरंग पूनिया अपना सेमिफाइनल मुकाबला हार गए थे लेकिन आज वह कांस्य पदक जीतने के लिए भरकस प्रयास करते हुए नजर आएंगे।
तो वहीं भारत के पुरुष भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा भी आज फाइनल खेलेंगे भारत को नीरज चोपड़ा से भी काफी ज्यादा उम्मीदें हैं क्योंकी नीरज चोपड़ा ओलंपिक खेलों में पदक के काफी दावेदार खिलाडी हैं वहीं भारत की अदिति अशोक जिनसे शायद ही किसी को पदक की उम्मीद थी लेकिन उन्होंने गोल्फर में अपना करिश्मा दिखाकर सभी को चौंका दिया आज भारत को इनसे भी काफी उम्मीदें हैं।