भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 अगस्त से शुरू होने वाली सीरीज के लिए BCCI ने टीम की घोषणा कर दी है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि पहले 3 टी-20 मुकाबले होंगे और उसके बाद 3 वनडे मुकाबले खेले जाएंगे।

टीम इंडिया में BCCI ने श्रेयस अय्यर को भी जगह दी है। टीम में जगह पाते ही अय्यर का प्रदर्शन वाकई शानदार रहा है और वे अच्छा ख़ासा स्कोर बनाने में कामयाब रहे हैं।

श्रेयस अय्यर ने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें वनडे मुकाबले में बैटिंग करते हुए 64 गेंदों में 61 रन बनाए। इस दौरान श्रेयस ने 3 चौके और 2 छक्के भी लगाए। श्रेयस के शानदार प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम ने 102 गेंद में ही ये मुकाबला जीत लिया।

श्रेयस अय्यर की वापसी भारतीय वनडे टीम में करीब डेढ़ साल बाद हुई है, अपना आखिरी मैच उन्होंने 2018 में फरवरी में खेला था लेकिन इसके बाद श्रेयस को टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिल पाया। मौका मिलते ही उन्होंने एक शानदार फॉर्म के साथ वापसी की है और अच्छा स्कोर भी किया है।

Related News