स्पोर्ट्स डेस्क। मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा हैं। टीम इंडिया की तरफ से ओपनर के एल राहुल और मुरली विजय का ख़राब प्रदर्शन जारी हैं। जिसकी वजह से उन्हें अगले टेस्ट के लिए टीम से बाहर कर दिया गया हैं। तीसरे टेस्ट में अब मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा को ओपन के लिए भेजा जा सकता हैं।

तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में बतौर स्पिनर रवींद्र जडेजा को शामिल किया गया हैं। क्योंकि अभी तक मुख्य स्पिनर रविचंद्रन आश्विन चोट से उबर नहीं पाए हैं। वही पर्थ टेस्ट में ख़राब प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज उमेश यादव को भी बहार कर दिया गया हैं। उनके स्थान पर जसप्रीत बुमराह को तीसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया हैं। मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह के अलावा हनुमा विहारी खेलेंगे।

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- एरॉन फिंच, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, टिम पेन, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और जोश हेजलवुड।

Related News