T20 World Cup:कमजोर मानी जानेवाली स्कॉटलैंड टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को हराया
जयपुर।यूएई और ओमान में शुरू हुए टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे मुकाबले में बड़ा उलटफेर करते हुए स्कॉटलैंड जैसी कमजोर मानी जानेवाली टीम ने बांग्लादेश को हराकर अपना विजयी अभियान शुरू कर दिया है।इस मैच में जीत के लिए 141 रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 134 रन ही बना सकी और वह 6 रनों से हार गई।इस मुकाबले में बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज जम नहीं सके और 18 रनों का स्कोर बनने तक दोनों पैवेलियन लौट गये।[[[शाकिब अल हसन ने जमने की कोशिश की, लेकिन 20 रनों के स्कोर पर ग्रीव्स की गेंद पर कैच आउट हो गए। मुशफिकुर रहीम ने बांग्लादेश टीम की पारी संभाली और सर्वाधिक 38 रनों का योगदान दिया। महमदुल्लाह और अफीफ हुसैन ने भी कोशिश की, लेकिन लंबी पारी नहीं खेल सके। बाकी के बल्लेबाज 134 रनों से ज्यादा नहीं बना पाए। स्कॉटलैंड की ओर से ब्रैड व्हील ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट और ग्रीव्स ने 2 विकेट लिए थे।
टी20 वर्ल्ड कप के इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 140 रन बनाये। स्कॉटलैंड की ओर से क्रिस ग्रीव्स ने सर्वाधिक 45 रन बनाये। इस पारी में 4 चौके और 2 छक्के भी शामिल हैं। स्कॉटलैंड के खिलाड़ी शुरु से ही स्पिन गेंदबाजों से सहमे दिखे। बांग्ला देश की ओर से मेंहदी हसन ने 4 ओवरों में सिर्फ 19 रन देकर तीन विकेट लिए। मुस्तफिजुर और शाकिब अल हसन ने 2 -2 विकेट लिए। इसके साथ ही बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने पुरुषों के अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है। शाकिब ने इस मैच में 2 विकेट लेकर श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया। शाकिब के टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 108 विकेट हो गए हैं और वह टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गये हैं।
आपको बता दें कि बांग्लादेश ने हाल ही में टी-20 फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को मात दी है। लेकिन स्कॉटिश टीम ने अपने जज्बे से दिखा दिया कि उन्हें कमजोर समझना बड़ी भूल साबित होगी।