T20 वर्ल्ड कप: भारत के खिलाफ महामुकाबले के लिए पाकिस्तान ने घोषित की टीम, इस दिग्गज ने की वापसी
नई दिल्ली: पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ होने वाले हाई वोल्टेज मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. दोनों टीमें 24 अक्टूबर यानी रविवार को शाम 7.30 बजे मैच से भिड़ेंगी। पाकिस्तान 24 घंटे पहले ही अपने 12 खिलाड़ियों की घोषणा कर चुका है, जिनमें से प्लेइंग-11 का चयन किया जाएगा।
Pakistan's 12 for their #T20WorldCup opener against India.#WeHaveWeWill pic.twitter.com/vC0czmlGNO — Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 23, 2021
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद वापसी कर रहे शोएब मलिक की पाक टीम में वापसी हो गई है। वहीं, मोहम्मद हफीज जैसे सीनियर खिलाड़ी भी पाकिस्तान टीम में हैं। दोनों टीमों के टी20 वर्ल्ड कप 2021 सुपर-12 राउंड का पहला मैच भारत और पाकिस्तान के लिए ये मैच काफी अहम है. ऐसे में दोनों टीमें चाहेगी कि वे जीत के साथ शुरुआत करें। हालांकि रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो दोनों टीमों ने टी20 वर्ल्ड कप में अब तक पांच मैच खेले हैं और सभी पांचों में टीम इंडिया को जीत मिली है.
हालांकि अब तक हर क्रिकेट विशेषज्ञ ने कहा है कि बड़े मैच में कुछ भी हो सकता है, लेकिन इस मैच में भी टीम इंडिया का प्रदर्शन भारी है। टीम इंडिया ने अपने दोनों अभ्यास मैचों में शानदार जीत दर्ज की है और ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों को मात दी है।
पाकिस्तान टीम:-
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, हसन अली, हारिस रऊफ, हैदर अली।
टीम इंडिया की टीम:-
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।