IPL 2022: 29वें मैच के बाद जानिए किसके पास है ऑरेंज और पर्पल कैप
स्पोर्ट्स डेस्क। आई पी एल 2022 के अब तक 29 मुकाबले हो चुके हैं। हम आपको बता दें कि आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को पर्पल और ऑरेंज कैप दी जाती है तो क्रमशः अच्छी गेंदबाजी और अच्छी बल्लेबाजी के लिए दी जाती है। जानकारी के लिए बता दे की आई पी एल 2022 में 29 वे मैच के बाद पर्पल कैप जो बेहतरीन गेंदबाजी के लिए दिए जाती है में नंबर एक पर राजस्थान रॉयल के यजुवेंद्र चहल है जो अब तक 12 विकेट ले चुके हैं, दूसरे नंबर पर हैदराबाद के टी नटराजन और तीसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव है। दोस्तों ऑरेंज कैप जो अच्छी बल्लेबाजी के लिए दी जाती है में नंबर एक पर राजस्थान रॉयल के ही जॉस बटलर 272 रन, दूसरे नंबर पर लखनऊ के केएल राहुल 235 रन और तीसरे नंबर पर गुजरात के हार्दिक पांड्या 228 रन है।