T20 World Cup-2021:भारत और पाक मैच में क्रिकेटर जोफ्रा आर्चर की यह हुई भविष्यवाणी सही साबित
जयपुर।भारत की मेजबानी में ओमान और यूएई में 17 अंक्टूबर से 14 नंवबर तक होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में क्रिकेट का मुहामुकाबला शुरू हो चुका है।हाल ही में इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला देखने के का मिला है।दोनों चिरप्रतिद्वदी टीमों के बीच हुए इस मुकाबले में भारत का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है।आपको बात दें कि इसकी सबसे बड़ी वजह भारतीय ओपनर्स का फ्लॉप होना है। अगर भारतीय टीम को सलामी बल्लेाबाज मजबूत शुरुआत देते तो शायद नतीजा कुछ और हो सकता था।पाकिस्तान के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के दोनों ओपनर्स सस्ते में निपट गए थे और इसका खामियाज इंडियन टीम को हार के रूप चुकाना पड़ा।भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा पाकिस्तान के बॉलर गोल्डन डक की गेंद पर अपना विकेट दे बैठे वहीं केएल राहुल शाहीन शाह अफरीदी की करिश्माई गेंदबाजी को समझने में नाकाम रहे और 3 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड हो कर पेवेलियन लौट गए।
क्रिकेटर जोफ्रा आर्चर की यह भविष्यवाणी सहीं साबित हुई—
भारतीय ओपनर्स की इस नाकामी के बाद इंग्लैंड के क्रिकेटर जोफ्रा आर्चर का आज से करीब 6 साल पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने रोहित शर्मा और केएल राहुल के जल्दी आउट होने की भविष्यवाणी की थी।इंग्लैंड के क्रिकेटर जोफ्रा आर्चर ने अपने ट्वीट में कहा था, 'कम मैन आउट रोहित एंड राहुल।' क्रिकेट फैंस इंग्लिश क्रिकेटर के इस बयान को वायरल कर दिया और देखते ही देखते इसे काफी लोगों ने लाइक किया।अब लोग इसे भारत और पाकिस्तान का मुकाबले से जोड़कर देखने लगे।क्योंकि हाल ही में भारत और पाकिस्तान के मैच में उनकी यह भविष्यवाणी सही साबित हुई थी।