Supernovas vs Velocity: वेलोसिटी से होगा सुपरनोवाज का सामना, ये खिलाड़ी जीता सकते हैं Supernovas को मैच
स्पोर्ट्स डेस्क। भारत में वूमंस T20 खेलों का आयोजन किया जा रहा है जिसका दूसरा मैच मंगलवार को वेलोसिटी और सुपरनोवाज के बीच खेला जाएगा। आज वह आपको सुपरनोवाज के उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आज अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सुपरनोवाज को मैच जिता सकती है।
1.हरमनप्रीत कौर
पिछले मुकाबले में ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ सुपरनोवाज की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आतिशी पारी खेलते हुई 37 बनाए थे और टीम को जीत दिलाई थी। आज के मुकाबले में भी वो बल्लेबाजी से सुपरनोवाज के लिए मैच विनर बन सकती है।
2.पूजा वस्त्रकार
सुपरनोवाज की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए पूजा वस्त्रकार ने ट्रेलब्लेजर्स खेले गए पिछले मैच में चार विकेट लिए थे। आज के मैच में भी वो घातक गेंदबाजी से मैच विनर बन सकती है।
3.हरलीन देओल
सुपर नवाज की ऑलराउंडर खिलाड़ी हरलीन देओल ने पिछले मुकाबले में ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 35 रन का योगदान दिया था। आज के मुकाबले में भी वो टीम के लिए अपने बल्ले से रन बना सकती है।