Tokyo Paralympics 2020 : पैरालिंपिक खेलों में सुहास ने जीत के साथ किया दिन का आगाज, अगले दौर में बनाई अपनी खास जगह
खेल डेस्क। जापान की राजधानी टोक्यो में हुए ओलंपिक खेलों के बाद अब पैरालिंपिक खेलों का दौर चल रहा है इन खेलों में भारत के पैरा-एथलीट अपना अच्छा प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन कर रहे हैं तो वही भारत अब तक पैरालिंपिक खेलों में कई पदक जीत चुका है।
आपको बता दें की टोक्यो पैरालिंपिक खेलों में आज के दिन की शुरुआत भारत के लिए काफी अच्छी हुई है क्योंकी आज टोक्यो से अच्छी खबर सामने आयी है आज भारत के के बैडमिंटन खिलाड़ी ऋतु सुहास ने दिन की शुरूआत शानदार जीत से साथ की है।
ऋतु सुहास ने ग्रुप स्टेज के मुकाबले में जर्मनी के जन निकलस काफी आसानी से हराकर अपने अगले राउंड के लिए जगह बना ली है बता दें की ऋतु सुहास 21-9 से बैडमिंटन में बाजी मारने में कामयाब रहे हैं बताते चलें की सुहास भारत की तरफ से पदक जीतने के काफी मजबूत दावेदार हैं।