Sreesanth ने इतनी रखी थी अपनी कीमत, IPL 2021 की नीलामी के लिए नहीं हुए शॉर्टलिस्ट तो दिया ये रिएक्शन
भारत के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय और केरल के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत, जिन्होंने कथित तौर पर चेन्नई में 18 फरवरी को आयोजित होने वाले आईपीएल 2021 प्ले ऑक्शन के लिए अपना नाम दर्ज कराया था लेकिन वो शॉर्टलिस्ट किए गए 292 खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल होने में विफल रहे। आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के लिए सात साल का प्रतिबंध झेलने के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने वाले श्रीसंत को एक बार फिर से नीलामी में जाने और आईपीएल में खेलने की उम्मीद थी।
आइपीएल की एक फ्रेंचाइजी के एक अधिकारी ने स्पोर्टस्टार से कहा कि, इस बार 1114 खिलाड़ियों ने ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर कराया था, लेकिन कुछ कारणों से शायद श्रीसंत किसी फ्रेंचाइजी को आकर्षित नहीं कर पाए।
बहुत से लोगों को ये उम्मीद थी कि इस बार होने वाले आईपीएल में श्रीसंत जरूर शामिल होंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इस बात से श्रीसंत खुद भी काफी निराश हैं।
श्रीसंत ने आइपीएल 14 के लिए अपना बेस प्राइस 75 लाख रुपये रखा था, लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनका सर्विस लेने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। वहीं अपने इंस्टा के जरिए श्रीसंत ने कहा कि, वो इससे काफी निराश हैं और मौका मिलने का इंतजार करेंगे।