Sports News: 19 रन पर 6 विकेट लेकर तोड़ा WBBL का बड़ा रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने रचा इतिहास !
ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले इस महिला बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स खिताबी मुकाबले के बेहद करीब पहुंच चुकी है और इसमें सबसे बड़ी भूमिका निभाई है तेज गेंदबाज मेगन शूट ने। मेगन शूट की इस रिकॉर्डतोड़ गेंदबाजी के दम पर एडिलेड स्ट्राइकर्स ने सिडनी थंडर को हराते हुए टूर्नामेंट के चैलेंजर मुकाबले में जगह बना ली है। दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई पेसर ने सिडनी थंडर के खिलाफ हैरान करने वाली गेंदबाजी करते हुए WBBL के इतिहास एक पारी के अंदर सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
* 20 नवंबर रविवार को सिडनी में ली ग्राउंड के आखिरी मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने की स्टार तेज गेंदबाज मेगन शूट ने 3.3 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 6 विकेट लेकर सबको हैरान कर दिया।
* इस मुकाबले में मेगन शूट ने इसके साथ ही WBBL में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया और इससे पहले यह रिकॉर्ड अमैंडा जे वेलिंगटन के नाम था। जिन्होंने 2021 और 2022 में सिर्फ 8 रन देकर 5 विकेट लेकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
* वैसे मेगन शूट के अलावा एलिमेंट की ओर से इस मुकाबले में स्टार दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज लॉरा वूलवार्ट ने भी अपना शानदार प्रदर्शन किया इस दिग्गज बल्लेबाज ने 56 गेंदों में 75 रनों की शानदार पारी खेली।
* इस मुकाबले में एडिलेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 144 रन बनाए और इसके जवाब में सिडनी की पूरी टीम सिर्फ 118 रन पर ही ढेर हो गई इसके साथ ही एडिलेड ने इस चैलेंजर मुकाबले में जगह बना ली है। जहा पर जीत हासिल करने के साथ ही वह फाइनल में अपनी जगह बना सकती है।